.

आजमगढ़: ब्लॉक रोजगार मेले में 65 प्रतिभागियों का हुआ चयन


एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेस के माध्यम से आयोजित हुआ रोजगार मेला

महाराजगंज एवं कोयलसा ब्लॉक के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने किया आयोजन

आजमगढ़ 24 जनवरी-- आज ब्लॉक रोजगार मेले के रूप में विकासखंड महाराजगंज एवं विकासखंड कोयलसा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेस के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगारों ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया आज के मेले में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 65 बेरोजगारों का चयन किया गया इनकी एक माह की ट्रेनिंग के उपरांत विभिन्न जगहों पर सेवायोजित कराया जाएगा इस अवसर पर सेवा आयोजन विभाग के सहायक निदेशक राम मूर्ति , सहायक सेवा योजना अधिकारी अवधेश कुमार एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज के कमांडेंट रजनीश राय एवं भारती अधिकारी के रूप में सत्येंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment