अतरौलिया में हुई कार्रवाई,खाद्य पंजीकरण के बिना कारोबार करने वालों को दो चेतावनी
आजमगढ़ : शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अतरौलिया बाजार में 13 लाख 30 हजार रुपए कीमत का रिफाइण्ड सोयाबीन आयल सीज किया। सहायक आयुक्त खाद्य, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के नेतृत्व में शुक्रवार को आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने को लेकर खाद्य जाँच दल द्वारा छापेमारी कार्यवाही करते हुए शिव ट्रेडर्स प्रोपराइटर अशोक कुमार के फर्म पर आकस्मिक छापामारी की गई। रिफाइण्ड सोयाबीन आयल न्यू ट्री प्लस ब्राण्ड का नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व विनियम 20 के उल्लंघन के संदेह के आधार पर जांच के लिए संग्रहित किया गया। मौके पर उपलब्ध 660 टीन जिसका अनुमानित मूल्य ₹ 13 लाख 30 हजार है, उसको सीज किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि जिन खाद्य कारोबारियों के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञाप्ति नहीं है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment