सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में हुआ आयोजन, बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगा दही दिया
आजमगढ़: सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए शुभकामना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन कक्षा 09 के छात्रों ने किया। जिन्होंने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। सभा के दौरान सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को दिल से शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अपनी पूरी मेहनत से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रेरणादायक भाषण और मधुर गीत भी प्रस्तुत किए गए। अंत में, बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाओं के रूप में तिलक लगाया और दही दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment