.

.
.

आजमगढ़ : बसपा नेता की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागा


गुजरात से गिरफ्तार करके ट्रेन से आजमगढ़ ला रही थी पुलिस


आजमगढ़: बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार करके ला रही आजमगढ़ पुलिस को ट्रेन में चकमा देकर 25 हजार का इनामी आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
15 फरवरी 2021 को बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गुजरात मे होने की जानकारी सर्विलांस की मदद से मिली। जिसके बाद मेहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल और सिपाही अभिषेक और अशोक यादव ने गुजरात पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया। कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी । बताया जा रहा इस दौरान जब ट्रेन अमरावती जनपद की सीमा में थी तभी आरोपी शौचालय जाने के बहाने पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस टीम के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी । लेकिन अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं और उसे लेने गई पुलिस टीम की जांच की जा रही है लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment