फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना,टेंट की दुकान पर काम करता था युवक
आजमगढ़: जनपद के फूलपुर कोतवाली के असपतपुर खोजापुर मोड़ के पास सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को फूलपुर अस्पताल भेजवाया। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहना था, हेलमेट पहने रहता तो बाइक सवार की जान शायद बच जाती। घटना के बाद पिकअप मौके से फरार हो गया। फूलपुर कोतवाली के गोबरहा गांव निवासी सौरभ 20 वर्ष पुत्र सुनील और प्रिंस उर्फ चैतू 20 वर्ष पुत्र कैलाश बाइक से भोर मऊ की तरफ से जा रहे थे। दोनों बाइक सवार जैसे ही अस्पतपुर खोजापुर मोड़ पर पहुंचे है, तभी पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। दोनों बाइक सवार युवकों को अस्पताल फूलपुर लाया गया। अस्पताल ले आने पर सौरभ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल प्रिंस को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। सौरभ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक सौरभ के पास दो भाई और दो बहन हैं। मृतक टेंट की दुकान पर रहकर मजदूरी करता था। मृतक की मां सुमन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बिना शव पोस्टमार्टम कराये दाह संस्कार कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment