कार्पेट, फोम, फलोरिंग, सोफा फैब्रिक, डोर मैट की विस्तृत एवं आकर्षक रेंज उपलब्ध है
आजमगढ़: मंगलवार को शहर के नरौली क्षेत्र में टाइटन शोरूम के निकट नए प्रतिष्ठान 'फोम हाउस' का भव्य उदघाटन हुआ। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर शाश्वत बरनवाल ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से कार्पेट और फोम आदि के व्यापार में रहा है अब उसी सिलसिले को बदलते वक्त के हिसाब से आगे बढ़ाते हुए हमने नरौली क्षेत्र में यह नया शोरूम स्थापित किया है। यहां हर प्रकार के मैट, कार्पेट, गद्दे, तकिया, फोम, पी० वी० सी० फलोरिंग, सोफा फैब्रिकस, रेक्सीन, डोर मैट इत्यादि का विस्तृत एवं आकर्षक रेंज उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इस अवसर पर संदीप बरनवाल, टापस बरनवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment