छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का दिया संदेश
प्रबंधक डॉ मनीष त्रिपाठी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
बूढ़नपुर/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के क्रिसेंट सिटी स्कूल बड़ा गांव में कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में रविवार को कला, हस्तकला व विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न तरह के मॉडल विज्ञान की कलाकृतियां प्रस्तुत की। छात्रों द्वारा पवन चक्की ,सोलर पैनल ,जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण से लेकर के अनेक प्रकार के वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया । साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली । विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी ली गई साथ ही उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है। इससे छात्रों में आविष्कार के लिए प्रेरणा उत्पन्न होगी यहीं से सिखकर के छात्र अपनी जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक भानु प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि छात्रों में इसके प्रति बड़ा ही उत्साह देखने को मिला है, इस तरह के आयोजन विद्यालय में कराए जा रहे हैं। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है । साथ ही छात्र इससे उत्प्रेरित होकर के अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । प्रधानाचार्य ने कहा कि कक्षा 6 से लेकर के इंटरमीडिएट के छात्रों ने विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया। हम छात्रों का उत्साहवर्धन करना चाहते हैं निश्चित रूप से छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतीकरण बड़ी ही मनमोहक और अनुकरणीय रही है। हम विद्यालय के अध्यापक और छात्रों से अपील करते हैं कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता होगी जिसमें विद्यालय के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्षनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल बनाकर लोगों से वाहवाही लूटी। इस मौके पर प्रधान प्रमोद यादव उर्फ मुन्ना ,रविकांत तिवारी ,मनीष तिवारी, अंकित गुप्ता, मनोज, अभिनव यादव ,पूनम सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment