.

.
.

आजमगढ़: पुलिस भी हैरान! लाखों की स्पोर्ट्स बाइक से चलने वाले करते थे चोरी




चोरी की 13 घटनाओं का खुलासा,बरामद हुए 04 लाख नकद संग लाखों के गहने,02 गिरफ्तार

आजमगढ़ : पुलिस ने तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव निवासी सुरेंद्र वाजपेयी व अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी विशाल राजभर को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई एक दर्जन से ज्यादा चोरियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। गजब यह है की पकड़ा गया एक चोर विशाल लाखों की कावासाकी निंजा स्पोर्ट्स बाइक से चलता था। 13 चोरियां करने के बाद आखिरकार वह पुलिस व एसओजी के टीम हत्थे चढ़ ही गया। जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को मूसेपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना हुई। जिसमें सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो चोरी करने आए चोर बाइक से थे जो घटना करते समय फोन से बात करते हुए दिख रहे थे। इसी आधार पर सर्विलांस सेल की मदद से विवरण निकाला गया जिसमें दो नंबर संदिग्ध मिले। फिर पुलिस टीम ने कार्य शुरु किया। शीघ्र ही पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने भदुली पुल जिन्नाद बाबा के स्थान से देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन के पास से 10 अंगुठी, आठ बिछिया, सात जोड़ी पायल, चार चांदी का सिक्का, चार जोड़ी बाली, तीन चेन, दो कील, एक लाकेट, एक मंगल सूत्र, एक मांगटीका, एक नथिया, एक सिंहोरा, एक सूई धागा कान का, चार लाख 3500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी सुरेंद्र वाजपेयी तहबरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव व विशाल राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी है। चोरों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये देने का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार ये लोग महंगी बाइक से शहर में घूम कर ताला लगे मकानों की रेकी करते थे फिर रात में आम बाइक से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment