जीयनपुर कोतवाली के ग्राम बछउर खास का मामला, चार गिरफ्तार
घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता के विरोध पर हुई घटना
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बछउर खास में गुरुवार की रात घर में घुसने के विरोध पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद किया है। वहीं एक आरोपित की तलाश जारी थी। इस मामले में शुक्रवार को दिनेश गौतम पुत्र रामनगीना गौतम ने तहरीर दी है। बताया कि गुरुवार की रात लगभग 11 बजे गांव के विजय कुमार छोटे भाई अनिल गौतम के घर में घुस गया। जब उनकी पत्नी शिमला देवी ने यह बात बताई, तोघर के लोग उनके यहां पूछने चले गए। उसके बाद गांव के रामशब्द, विजय कुमार, राजेश, मेवाती देवी, पप्पू निवासी महादेवा अपशब्द बोलते हुए छोटे भाई के घर आ गए और सभी को मारने पीटने लगे, जिससे भाई रमेश राम, भाभी रीना देवी, भतीजा अंकित कुमार, भतीजी गुन्जा गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपित जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायलों को इलाज हेतु सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रमेश राम की मृत्यु हो गई। एसआई मुन्नालाल यादव ने टीम के साथ शुक्रवार को रामशब्द, विजय कुमार, राजेश, मेवाती देवी को बछउर खुर्द बाजार नहर की पुलिया के पास से सुबह 10.40 बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment