पूर्व में ही बैनामाशुदा भूमि का 18 लाख में फिर कराया दूसरे को बैनामा
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में भूमि की बिक्री को लेकर धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 18 अप्रैल को वादिनी गिरजा देवी पत्नी अनिल कुमार सिंह निवासी बड़ौरा बुजुर्ग थाना जहानागंज द्वारा तहरीर दिया गया था कि वादिनी द्वारा ग्राम हरैया तहसील सदर में 29 कडी जमीन 18 लाख रूपये में जमीन मालिक रंजू पत्नी सभानाथ उर्फ सभापति उपाध्याय व उनके पुत्र शनी एवं लड़की रानू, डाली व सोनी जो मूल रूप से ग्राम हरैया थाना कोतवाली से दिनांक 16 अगस्त 23 को बैनामा कराय था। उक्त बैनामा कराने में रितेश उपाध्याय पुत्र स्व0 घनश्याम उपाध्याय निवासी हरैया थाना कोतवाली व आनन्द यादव जिनके पिता का नाम व पता नहीं मालूम है मिडीएटर रहे। बैनामा की रकम 12 लाख रूपया जरिए चेक दिया था तथा 06 लाख रूपया नकद दिया था। लेकिन वादिनी जब अपनी जमीन पर दिनांक 24 फरवरी 24 को निर्माण कराने पहुंचे तो मौके पर सत्य नारायण यादव निवासी लाहीडीह थाना कोतवाली फूलपुर आकर कहने लगे कि यह जमीन उपरोक्त मालिकों से मैं बहुत पहले ही रजिस्ट्री करा चुका हूं। जिस पर मैने विक्रेतागण के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उन लोगों ने कहा कि जो मुझे करना था मैने कर दिया। अब तुम्हे जो करना है करो। ज्यादा फोन करोगी तो जान से चली जाओगी। लिखित तहरीर के आधार पर धारा 420,467,468,471,506,120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। 05 दिसंबर 2024 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों रितेश उपाध्याय पुत्र स्व0 धनश्याम उपाध्याय नि. हरैया उम्र 26 वर्ष, व आनन्द यादव पुत्र बालजीत यादव निवासी हरनही कोखरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र 29 को जुनैदगंज पावर हाउस से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment