.

.
.

आजमगढ़: विश्वस्तरीय कंपनी ओ-जनरल के शोरूम का हुआ शानदार शुभारंभ








ओ-जनरल के उपकरण देते है फास्ट एयरकण्डीशनर सर्विस- के.सी. पूवैया

फैबर शोरूम रसोई उपकरणों को रेंज को करेगा पूरा, टीसू इलेक्ट्रानिक्स का नया शोरूम

आजमगढ़: इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में खास-मुकाम हासिल करने वाली टीसू इलेक्ट्रानिक्स ने आजमगढ़ की जनता के लिए हरवंशपुर स्थित पहलवान मूर्ति के समीप दो नए शानदार शोरूम का आगाज किया है। एक शोरूम में जहां विश्वस्तरीय ओ-जनरल एयरकण्डीशनर उपलब्ध होगा तो दूसरे शोरूम फैबर में रसोई घर के चिमनी,चूल्हों से संबंधित डिजाइनर साजो-सामान उपलब्ध होंगे। इन सामानों की फेहरिस्त इतनी लम्बी है कि इनसे नजर हीं नहीं हट रहीं, शोरूम खुलते ही ग्राहकों की आमद शहर में ब्रांडेड शोरूम के वर्षो के इंतजार को समाप्त करती नजर आई।
बुधवार को ओ-जनरल एयर कंडीशनर्स द एक्सट्रीम मशीन के शोरूम का शानदार शुभारंभ मुख्य अतिथि जनरल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स व मार्केटिग के निर्देशक के.सी. पूवैया ने फीता व केक काटकर किया।
इस दौरान निर्देशक के.सी. पूवैया ने कहा कि 20 वर्षो से भारत में संचालित ओ-जनरल कंपनी के उपकरणों का कोई मुकाबला नहीं हैं, इस शोरूम के खुलने से आजमगढ़ के लोगों को भी ओ-जनरल की सभी रेंज उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में पूर्वांचल के लोग ओ-जनरल की एसी का इस्तेमाल करें, जिन्हे अद्वितीय अनुभव होगा। ओ-जनरल एयर कंडीशनर सुपर प्रीमियम रेंज में स्थित हैं और बेहतर शीतलन प्रदर्शन और लंबे समय तक चलने वाले स्थायित्व का पर्याय हैं।
ओ-जनरल के एजीएम आलोक पाण्डेय ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों को ओ-जनरल के उपकरणों को इस्तेमाल करके उसकी विशेषताओं को जानना चाहिए।
वहीं टीसू इलेक्ट्रानिक्स के प्रोपराइटर साकेत बरनवाल ने कहा कि ओ-जनरल की एसी कूलिंग के मामले में विश्वसनीय के साथ-साथ अद्वितीय है। जिसका लाभ ग्राहक अधिक से अधिक उठावे और आगामी पड़ने वाली भीषण गर्मी में राहत महसूस करें।
उधर, इसी शोरूम के ठीक बगल में रसोई उपकरणों और आकर्षक डिजाइनर सामनों का विश्वसनीय ब्रांड फैबर के शोरूम का शुभारम्भ डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
शुभारम्भ के दौरान डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहाकि एडवांस फीचर वाली किचन चिमनी को लाना चाहते हैं तो आप फैबर चिमनी को घर ला सकते हैं। ये चिमनी ऑटो टच सेंसर, सिंगल बफल फ़िल्टर जैसे स्पेशल फीचर के साथ आ रही हैं, जो किचन को स्मोक फ्री करती हैं। वैसे भी आज कल मॉडर्न किचन चिमनी के बगैर अधूरा है। प्रॉपर वेंटिलेशन के लिए किचन चिमनी जरूरी उपकरण है। जो इस शोरूम के माध्यम से किफायती कीमत पर मौजूद हैं।
आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रो. साकेत बरनवाल ने आजमगढ़ की जनता से अपील किया कि रसोई को सुरक्षित रखने वालों के लिए यह फैबर शोरूम मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर राम सिंह गुड्डू, राजीव श्रीवास्तव, रज्जन बरनवाल, रचित, सुनील बरनवाल उर्फ पप्पू भैया, अभिनव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment