जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा दिन
आजमगढ़: पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय यादव एमडी साधना हॉस्पिटल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आज का पहला मैच यूनिवर्सल क्रिकेट अकादमी बनाम एशेज स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें एशेज स्पोर्ट्स ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य दिया एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से वैभव यादव 50 रन अजीत यादव 45 रन का योगदान दिया यूनिवर्सल की तरफ से गेंदबाजी में हलीम ने 4 विकेट अमन तीन विकेट व सुजल दो विकेट जवाब में खेलने उतरी यूनिवर्सल की पूरी टीम 121 रन ही बना सकी यूनिवर्सल की तरफ से बल्लेबाजी में निगम ने 25 रन सौरभ ने 17 रन का योगदान दिया एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी में यशवर्धन मनीष और अजीत ने क्रमशः दो दो विकेट प्राप्त किया जिसमें एशेज स्पोर्ट्स ने यूनिवर्सल को 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली । आज का दूसरा मैच स्टेडियम बनाम आर्यन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का लक्ष्य आर्यन पब्लिक स्कूल को दिया स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी में अतुल मौर्य ने 56 रन और तामोग्न ने 26 रन व यादवेंद्र ने 35 रनों का योगदान दिया आर्यन पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी में वरुण वी देव ने क्रमशः 2- 2 विकेट प्राप्त किया जवाब मेंआर्यन पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 144 रन ही बना सके इस मैच को स्टेडियम ने इस मैच को स्टेडियम ने 35 रनों से अपने नाम किया। आज के अंपायर सौरव सलमान अभिषेक व स्कोर सत्यम राजू पाल वअंकित थे स्टेडियम ने आर्य पब्लिक स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई कल का पहला मैच मुबारकपुर बनाम ओमकार क्रिकेट अकादमी और दूसरा मैच समर सेट बनाम वारियर 11 के बीच खेला जाएगा
Blogger Comment
Facebook Comment