एक वर्ष पूर्व दोनों ने किया था प्रेम विवाह,दो बार हो चुकी थी सुलह
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हस्थान मोहल्ला में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जान से मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मौक पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। महराजगंज थाना के कोलहटा कमाल हूंसेपुर गांव निवासिनी 23 वर्षीय सीमा राजभर का अपने भाभी के भाई बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अजय से घर पर आते-जाते प्रेम हो गया। एक वर्ष पूर्व दोनों प्रेम विवाह कर एक साथ रहने लगे। लगभग 20 दिन पूर्व दोनों शहर कोतवाली के ब्रम्हस्थान मोहल्ला में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। अजय पेशे से ड्राइवर है और गुरुवार की देर शाम घर जल्दी आ गया। जांच का विषय है कि इस दौरान दोनों में क्या हुआ कि सीमा की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह अजय ने मकान मालिक और अन्य लोगों को बताया कि कि सीमा ने बीती रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर ब्रह्मस्थान चौकी पुलिस पहले मौके पर पहुंची। बीच शहर हुई घटना पर सीओ और कोतवाली प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और मौके पर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने पति से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं माेर्चरी हाउस पहुंचे सीमा के पिता व परिजन ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी उसने उसे मारा-पीटा था, जिसकी दो बार बिलरियागंज थाने में पंचायत हो चुकी है। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ब्रम्हस्थान स्थित आराजी बाग मोहल्ला में एक विवाहिता की मौत पर फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर जांच किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पिता की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment