.

.
.

आजमगढ़: शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने कुएं में कूद दी जान


दोनो के स्वजन ने शादी के लिए की थी पंचायत

मेहनाजपुर के नोनीपुर की घटना, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर गांव में गुरुवार की रात प्रेमी ने शादी से इंकार किया तो आहत प्रेमिका ने कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।
मेहनाजपुर के एक गांव निवासी युवती का जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के चकरा नारायनपुर गांव निवासी अंकित से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों अपने-अपने परिजनों से छिपकर एक-दूसरे से मिलने भी लगे। परिजनों को इस बात का पता चला तो युवती के परिजनों ने मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद बात आगे बढ़ी तो लड़की और लड़का पक्ष के लोगों ने गुरुवार को लड़की के घर पंचायत कर शादी की तिथि तय कर दी। इधर शादी की तिथि तय होते ही युवती के खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन किसी को क्या पता की यह खुशी चंद घंटे तक की ही थी। रात लगभग नौ बजे लड़की ने लड़के से फोन पर बात की तो लड़के ने शादी से इन्कार करते हुए फोन काट दिया। इस बात से प्रेमिका आहत हो गई। इसके बाद प्रमिका ने प्रेमी के मोबाइल से मैसेज लिखा कि आपके बिना मैं जिंदा नहीं रह सकती, मेरी लाश घर के पास कुएं में मिलेगी। इसके बाद अपनी मां के पास सोई युवती अचानक आधी रात को घर से गायब हो गई। पूरी रात परिवार के लोग उसे ढूंढ़ते रहे। जब वह नहीं मिली तो सुबह युवती के पिता ने मेहनाजपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो उसका मोबाइल चेक किया। मैसेज पढ़ने के बाद वह भागकर कुएं के पास पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों की मदद से लगभग दो घंटे बाद शव को निकाला गया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment