छठ पूजा के लिए डीएम ने तमसा नदी के घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
आजमगढ़ 05 नवम्बर-- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं छठ पूजा की सभी तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत आज गौरीशंकर घाट एवं दलालघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को नदी में समय से बैरीकेटिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि घाट के किनारे कहीं पर गन्दगी नही दिखायी देना चाहिए। उन्होने छठ पूजा वाले सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था, बैरीकेटिंग एवं लाईट/सजावट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। उन्होने कहा कि सभी घाटों पर गोताखोर एवं पर्याप्त नावों की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होने कहा कि सभी स्तर से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छठ पूजा के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगायी गयी है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवन्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment