.

.
.

आजमगढ़: जिला अस्पताल में केन्द्रीय पुस्तकालय डी०एन०बी० कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन



मंडलीय जिला अस्पताल में पांच विषयों में कोर्स चलाने की है अनुमति

आजमगढ़: आज दिनांक-18-11-2024 को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, डा० आमोद कुमार के द्वारा मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में केन्द्रीय पुस्तकालय डी०एन०बी० कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डा० अशोक कुमार की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर डा० वी०के० श्रीवास्तव (डी०एन०बी०कोआर्डिनेटर / एकेडमिक हेड) डा० बी०सी०प्रसाद, डा०एल० जे० यादव, डा० एस०सी०कन्नोजिया, डा० रामकेवल, डा० पी०बी०प्रसाद डा० ब्रजेश कुमार डा० जे०पी०श्रीवास्तव, डा० राकेश पटेल, डा० निखिलेश चौरसिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डी०एन०बी० असिस्टेन्ट कोआर्डिनेटर डा० ए०के० शाह के द्वारा बताया गया कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ को पाँच विषयों में जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिकस, मेडिसिन, ई०एन०टी०, आप्थैलमोलाजी में कोर्स चलाने के अनुमति मिल गयी है। शेष इमरजेन्सी मेडिसिन में निरीक्षण प्रस्तावित है। नीट पी०जी० परीक्षा 2024 द्वारा अभ्यर्थी इस बार काउन्सलिंग के द्वारा प्रवेश लेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment