कंधरापुर क्षेत्र में हुई घटना,पिता ने एक्सीडेंट कराने का संदेह जताया
आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के गदनपुरइच्छन पट्टी स्थित गौशाला के पास शनिवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव निवासी प्रवीण कुमार गौतम तीन भाईयों में सबसे छोटे और घर पर ही रहते थे, जबकि पिता शिवचंद बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन है। 20 नवंबर को बड़े भाई सुभम गौतम की तिल्कोत्सव कार्यक्रम है। घर में तैयारियां जोरो पर चल रही थी, सुबह तिलक के सामान की खरीदारी करने के लिए प्रवीन कुमार गौतम कप्तानगंज बाजार गए थे। कुछ देर बाद सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे कि गदनपुरइच्छन पट्टी स्थित गौशाला के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायलवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने मार्चरी हाउस पहुंचकर आरोप लगया कि कुछ दिन गांव में मेले के दौरान कुछ लोगों से मारपीट हुई थी उन्ही लोगों ने पिकअप से टक्कर मारी है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment