इंदिरा जी की सोच थी कि देश पर सबसे बड़ा हक श्रमिकों व किसानों का था - मुन्नू यादव
आजमगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती शहर स्थिति कांग्रेस जिला कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन, राष्ट्रीय विकास पर सभी ने फोकस किया। पीसीसी सदस्य मुन्नू यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी की सोच थी कि भारत पर सबसे बड़ा हक श्रमिकों और किसानों का है। पीसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए संघर्ष करते बीता। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने कहा कि भारत ही नहीं विश्व आयरन लेडी के नाम से इंदिरा जी को जानता है। तेज बहादुर यादव ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी का पूरा परिवार राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा बदले और अहंकार की भावना उनके दिल में कभी नहीं रही। मौके पर मौके पर जिला महासचिव मुन्नू मौर्य, प्रदीप यादव, रवि शंकर यादव, शीला भारती, मंत्रराज यादव, हरिश्चंद्र शास्त्री सहित अन्य रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment