.

.
.

आजमगढ़ के बदमाशों ने सुल्तानपुर में सर्राफ से की थी लूट,03 गिरफ्तार


लूट का सोना और चांदी बरामद,एक निजामाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है

सुल्तानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के पास छह नवंबर की शाम सराफा कारोबारी सुरेश सोनी के साथ हुई 25 लाख की लूट का मंगलवार को राजफाश कर दिया गया। गोसाईगंज के युवक के इशारे पर आजमगढ़ के चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। लूट में शामिल तीन बदमाशों को मंगलवार की भोर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खरसोमा अंडरपास के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 45 ग्राम सोना और 3.50 किलो चांदी बरामद की गई है। एक लुटेरा अभी पकड़ा नहीं गया है, जबकि दूसरा लूट के दूसरे केस में आजमगढ़ जेल में बंद है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह नवंबर की शाम भरथीपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने सुरेश सोनी के साथ लूटपाट की थी। जांच के दौरान पता चला कि गोसाईगंज के अजीजपुर निवासी तौसीफ ने सुरेश की रेकी की थी। उसी ने आजमगढ़ के घुरीपुरी थाना निजामाबाद निवासी अपने रिश्तेदार मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर को लूटपाट के लिए तैयार किया था, जोकि निजामाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसी ने गैंग को लीड किया था। जिस कार से लूटपाट की गई, उसमें मैनुद्दीन के अलावा आजमगढ़ के मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद का मिर्जा अरबाज उर्फ डॉक्टर, शाकिब नाई और सोढ़री थाना निजामाबाद का नागा उर्फ सुरजीत बारी भी बैठा था। सुरेश जब दुकान से निकला तो इसकी सूचना तौसीफ ने ही मैनुद्दीन को दी। तौसीफ सुदनापुर चौराहे पर ही रुक गया था। कार की व्यवस्था अरबाज ने की थी। वारदात वाली शाम अरबाज ही कार चला रहा था। लूटपाट के बाद चारों बदमाश आजमगढ़ भाग गए थे। बाद में लूट का माल पांचों बदमाशों ने आपस में बांट लिया था।
एसपी के मुताबिक मिर्जा अरबाज, तौसीफ और शाकिब अपने हिस्से का माल बेचने कार से लखनऊ जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर खरसोमा अंडरपास के पास भोर में करीब साढ़े तीन बजे नाकाबंदी करके उन्हें रोक लिया गया। तीनों के पास से सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि मैनुद्दीन की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह साथ नहीं आया था। एक अन्य लुटेरा दूसरी लूट करने के चलते जेल में बंद है। एसपी ने बताया कि मैनुद्दीन को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment