दिवाली की रात घटना को दिया अंजाम , पिस्टल व कारतूस बरामद
आजमगढ़:बीती रात जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी रंजिश में युवक को गोली मार कर घायल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 01.11.2024 को वादी मुकदमा इन्द्रेश सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी ग्राम सतना (बलुआ) थाना जीयनपुर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी प्रदीप पुत्र प्रेमचन्द द्वारा जमीनी विवाद व पुरानी रंजीश को लेकर उसके भांजे अवनीश सिंह पुत्र कर्मराज सिंह ग्राम इरदहा कोलवा नई बस्ती थाना रौनापार जनपद आजमगढ को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है एवं उसके चाचा धूपनाथ व माता किसमती को गाली गलौज देते हुए जान मारने की धमकी दिया है। मामले में पुलिस ने प्रदीप पुत्र प्रेमचन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की । विवेचना के दौरान गिरफ्तारी/ बरामदगी मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्मस एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 01.11.2024 को उप निरीक्षक जाफर खान मय हमराह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप पुत्र प्रेमचन्द निवासी सतना (बलुआ) थाना जीयनपुर उम्र करीब 24 वर्ष को सतना बाजार मोड़ से समय करीब 05.10 बजे सुबह हिरासत पुलिस में लिया । पकड़े गए युवकंके पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment