.

.
.

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया



सड़क सुरक्षा मानको के पालन के पांच जरूरी स्तंभ बतलाए गए

एसपी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आजमगढ़: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक- 01/11/2024 को समय 12:00 बजे से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में यातायात माह- नवंबर 2024 का शुभारंभ किया गया। यातायात माह नवंबर 2024 के दौरान सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने के पांच आवश्यक स्तंभ 5E -
1- Education (शिक्षा)
2- Enforcement (प्रवर्तन)
3- Engineering (अभियांत्रिकी)
4. Emergency care (आपातकालीन देखभाल)
5. Environment (पर्यावरण) जिनका सड़क दुर्घटना और मृत्यु को कम करने में विशिष्ट योगदान होता है, के बारे में जानकारी दी गयी:
1.शिक्षा- यातायात माह 2024 के दौरान स्कूलो/कालेजों में छात्र-छात्राओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिस हेतु निबन्ध, चित्रकला, प्रतियोगिता, क्विज एवं नुक्कड़ नाटक आदि स्कूलों द्वारा कराये जायेंगे। आमजन एवं वाहन चालकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ट्रक चालकों, ट्रैक्टर मालिकों/चालकों एवं हाइवें के आस-पास के निवासियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
2.प्रवर्तन- निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने, गलत दिशा से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, आदि के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।
3. अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग)- के अन्तर्गत नेशनल हाइवें/स्टेट हाइवें/एक्सप्रेस-वे पर ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर जागरूकता फैलायी जायेगी। अवैध कट्स बंद कराये जायेंगे एवं डिवाइडर पर संकेतक लगाये जायेंगे।
4.आपातकालीन देखभाल के दौरान फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं गुड सेमेरिटन (नेकदिल इंसान) जो दुर्घटना के एक घण्टे के अन्दर (गोल्डन आवर) में घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाता है, के बारे में बताया गया ।
5.पर्यावरण- के सम्बन्ध में माडिफाइड साइलंसर, प्रेशर हार्न एवं हूटर का उपयोग करने वाले एवं वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के सम्बन्ध में प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ द्वारा जानकारी दी गयी। स्वागत उद्बोधन सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा, सहायक रोडवेज प्रबंधक अभिनव सोनकर एवं प्रभारी यातायात उप-निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें समस्त थाना प्रभारी गूगल-मीट के माध्यम से जुड़े तथा यातायात उप-निरीक्षक गण एवं मुख्य आरक्षीगण एवं होमगार्ड्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment