एक निर्माणधीन रेस्टोरेंट में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने गैंगरेप करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 अक्टूबर को पीड़िता के परिजनों ने तरवां थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपी फैयाज अंसारी और शोएब ने 27 सितंबर को पीड़ित की बेटी का अपहरण कर एक निर्माणधीन रेस्टोरेंट में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में तरवां थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। इसी क्रम में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की विवेचना कर रहे निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि घटना के आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की घटना के आरोपी परमानपुर तिराहे के पास हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment