पिता ने मेंहनगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी
आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुवां ग्राम सभा के दक्षिणी भाग में स्थित पोखरी में तीन दिन पूर्व घर से गायब खजुरा बिछिया गांव निवासी 22 वर्षीय सपना का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। खुजरा बिछिया गांव निवासी सपना चार बहन और दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थी। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी, तीन दिन पूर्व आधी रात को घर पर बिना बताए कहीं चली गई। सुबह पिता महेंद्र यादव व परिवार के अन्य लोग उठे और सपना को न पाकर काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। पिता ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोपहर को गांव के चरवाहे पोखरे की तरह अपनी भैंस चराने के लिए गए तो देखा कि सपना का शव पानी में उतराया है। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment