.

.
.

आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह का गैंग जोन स्तर पर हुआ पंजीकृत


डीआइजी के अनुमोदन पर हुई कार्रवाई,पत्नी सहित नौ सहयोगी शामिल

एडीजी वाराणसी जोन ने आइआर गैंग किया पंजीकृत

आजमगढ़: प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गैंग को जोन स्तर पर आइआर गैंग पंजीकृत किया गया है। कुंटू के साथ ही उसकी पत्नी सहित नौ सहयोगियों को भी शामिल किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने डीआइजी वैभव कृष्ण के अनुमोदन पर कार्रवाई की। कुंटू सिंह इस समय कासगंज जेल में 19 जुलाई 2013 को विधानसभा सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
जीयनपुर कोतवाली के छपरा सुल्तानपुर निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया है। अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अापराधिक गतिविधियो से अवैध धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एंव लखनऊ में हत्या, लूट, डकैती, चोरी एवं हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराध करता हैं। इस गिरोह के समाज विरोधी क्रियाकलापों और अापराधिक गतिविधियो पर प्रभावी नियत्रंण और निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसएसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी ने ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध गैंग पजीकरण करने लिए 14 अक्तूबर को रिपोर्ट प्रेषित की थी। पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदन पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और सहयोगी कुंटू सिंह की पत्नी बंदना सिंह, शिवप्रकाश निवासी सरदारपुर थाना मुबारकपुर, बालकरन उर्फ साधु यादव निवासी हरई स्माइलपुर थाना जीयनपुर, राजेंद्र यादव निवासी करतारपुर थाना जीयनपुर, सिवेश कुमार सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर, मनोज सिंह निवासी हरई स्माइलपुर थाना जीयनपुर, अभिषेक सिंह निवासी खुटहन थाना तरवां, रामकरन यादव निवासी हरई स्माइलपुर थाना जीयनपुर, मनोज सिंह निवासी सुतरही थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ की अापराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी और प्रभावी अंकुश लगानेके लिए इनका गैंग जोन स्तर पर आइआर-36 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment