बलिदानियों के परिवारों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया
देशभक्ति पर संस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का खूब मन मोहा
आजमगढ़: रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा 27 अक्टूबर दिन रविवार को एक शाम अमर बलदानियों के नाम से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हरिऔध कला भवन आजमगढ़ में किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण पाल जिला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़, अखिलेश मिश्रा गुड्डू पूर्व भाजपा प्रत्याशी विधानसभा सदर, सूरज श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज, अशोक अग्रवाल प्रान्त संरक्षक विहिप गोरक्षा, आशुतोष जी जिला प्रचारक आरएसएस, प्रभुनाथ सिंह पप्पू विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश राय पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, गौरव रघुवंशी प्रांत संयोजक विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग पवन जी लोक दायित्व सीताराम पांडे जी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत तुषार सिंह की टीम द्वारा मां सरस्वती की आराधना व सत्यम शर्मा की टीम द्वारा गणेश वंदना व नृत्य कार्यक्रम से किया गया। इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव, सपना बनर्जी कृष्णा श्रीवास्तव, शाह आलम सांवरिया ने जहां अपने देशभक्ति गानों से समा बाँधा तो कभी झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं नृत्य में सौरव यादव, अंबुज कुमार, अभय सिंह, राणा प्रताप, अंसार अहमद,विनय एवं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा डांस की प्रस्तुतियों से लोगों का दिल भी जीता और अपनी प्रस्तुतियों से यह सोचने को मजबूर कर दिया की इतना अच्छा और कठिन नृत्य आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा भी किया जा सकता है। उन्होंने अपने देशभक्ति नृत्य प्रदर्शन से लोगों का खूब मन मोहा। संस्था सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहां एक तरफ सेना के बलिदान हुए वीरों के परिवारों को सम्मानित करना व देश सेवा से रिटायर हुए लोगों को सम्मानित करना है वहीं दूसरी तरफ लोगों में देश प्रेम व राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है आज इस कार्यक्रम में लगभग 40 से अधिक बलिदानियों के परिवारों व पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है . सम्मानित करने वालों में सहजानंद राय,अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, सूरज श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, डॉ चंद्रेश त्यागी, बलवंत यादव ब्लॉक प्रमुख, प्रभुनाथ सिंह पप्पू, आशुतोष जी जिला प्रचारक, प्रेम प्रकाश राय, चंदन सिंह रित्विक जायसवाल, पवन जी लोक दायित्व, गौरव रघुवंशी, फिल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव जी द्वारा लगभग 40 लोगों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में मुख्यतः सार्जेंट तहसीलदार सिंह वायु सेना, ऋषिकेश शुक्ला जी मास्टर वारंट अधिकारी वायु सेना, ऑफिसर सरवन कुमार यादव जी जल सेना, कॉरपोरल प्रभुनाथ जी वायु सेना, सूबेदार गिरीश चंद्र जी थल सेना, सुरेंद्र राय वायु सेना, वीरेंद्र कुमार सिंह जी वायु सेना, सूबेदार जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा थल सेना, सूबेदार राधेश्याम तिवारी जी थल सेना, हवलदार रणधीर सिंह थल सेना, हवलदार सूर्यभान पाल थल सेना, हवलदार शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता जी थल सेना, सिपाही विश्वनाथ राम जी थल सेना, सार्जेंट अनिल तिवारी जी वायु सेवा, सूबेदार इष्ट देव सिंह, सूबेदार मरेंद्र सिंह डोगरा रेजीमेंट, हरेंद्र कुमार त्रिपाठी ऑफिसर रेडियो कम्युनिकेशन, विजय शंकर लाल नौसेना मेडिकल विभाग, राजनाथ शर्मा रहे एवं बलिदान हुए लोगों में सौदागर सिंह जी कि कुलवधू अंजना सिंह, बलिदानी बच्चा राय जी के सुपुत्र शशि प्रकाश राय, बलिदानी भगवान सिंह जी के परिवार से सुनील कुमार सिंह जी एवं डॉ उत्कर्ष सिंह जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र छोटे छोटे बच्चों का महापुरुषो के वेशभूषा में आना रहा जिसमें कोई झाँसी की रानी, मंगल पाण्डेय, महात्मा गाँधी तो कोई सिपाही व सैनिक के परिधान में नजर आये जिसकी तैयारी शरद गुप्ता जी ने कराई और पूरे कार्यक्रम की देखरेख संस्था की महिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी मिश्रा एवं संचालन आराधना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूनम सिंह, अल्का सिंह, बबिता जसरासरिया, रेखा अग्रवाल, दीनानाथ सिंह, समरप्रताप सिंह, सोनल श्रीवास्तव, साक्षी पाण्डेय, शिखा पाण्डेय, अनु सिंह, प्रशांत सिंह, अंकुर गुप्ता, कुंवर गजेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, नीरज अग्रवाल, रविन्द्र पाण्डेय, सोनक साहू, विभोर अग्रवाल, रॉबी सोनकर, सागर सोनकर, राजन गुप्ता, पंकज शर्मा, अक्षय चौहान, अरविन्द चौरसिया, किशन मोदनवाल, प्रभात सिंह, अनिरुद्ध सिंह, आशीष यादव, मकरध्वज यादव, समेत बड़ी संख्या में जनपदवासियों की उपस्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment