.

आजमगढ़: काशी चंद्रदेव इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का हुआ भव्य शुभारंभ




आजमगढ़: कम्प्यूटर के तकनीकि ज्ञान से दक्ष होंगे छात्र : आनंद उपाध्याय

आजमगढ़: शहर से सटे सिधारी मोहल्ला के मऊ रोड़ स्थित कटघर मार्ग पर काशी चंद्रदेव इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का रविवार को सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक आनंद उपाध्याय ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। शुभारंभ के इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी चंद्रदेव इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जिले में एक अलग आधुनिक तकनीक से युक्त संस्थान है। यहां पर छात्रों को ओ लेवल, ट्रिपल सी समेत कम्प्यूटर तकनीकि शिक्षा के ज्ञान से दक्ष कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस इस्टीट्यूट के खुल जाने से छात्रों को एक ही स्थान पर कम्प्यूटर के सभी तकनीकि शिक्षा का ज्ञान हासिल होगा। उन्हें अन्य जनपदों के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भविष्य में इस शिक्षण संस्था से बीटेक की भी पढ़ाई कराये जाने की तैयारी है। इसी के साथ ही अन्य प्रतियोगि परिक्षाओं की भी तैयारी करने वाले छात्रों को शिक्षा दी जायेगी। वहीं संस्थान के सेंटर मैनेजर कुमार गौरव ने बताया की यहां पर सभी आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम लाइसेंस सॉफ्टवेयर के साथ लगाया गया है , पूरा कैंपस हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट से युक्त है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव, प्रदीप यादव , संदीप यादव, मुन्ना राय, वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव, रामदरश यादव, सुबेदार यादव, पत्रकार संदीप उपाध्याय, देवव्रत श्रीवास्तव,राम नरेश यादव, भानू सिंह, रत्नप्रकाश त्रिपाठी, विवेक गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment