.

आजमगढ़ : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अवैध अस्पतालों को किया सीज



स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप,अवैध पैथोलॉजी भी निशाने पर

आजमगढ़: जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम व जांच घर और अवैध रूप से हो रहे गर्भपात को लेकर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है ।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई ताबड़ तोड़ छापेमारी पांच अवैध अस्पतालों को सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के इस कारवाई से अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल, नर्सिंग होम व जांच घरों में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने जांच के लिए पांच टीम गठित की है। टीम ने शनिवार की सुबह ही छापेमारी और कार्यवाही के लिए निकल पड़ी। जनपद में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में डॉक्टर की लापरवाही से एक माह में जनपद के पांच लोगों की मौत होने की खबर मीडिया में आई थी कुछ स्थानों पर कानून व्यवस्था संभालने की नौबत आ गई थी । जिसका संज्ञान लेते हुए स्वाथ्य विभाग हरकत में आ गया। शनिवार को दो एसीएमओ ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई की। एसीएमओ डॉ यूएस पांडेय ने महाराजगंज में एक अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया। इसके साथ ही एसीएमओ डॉ अरविंद चौधरी ने संजरपुर में दो पैथालॉली और एक नर्सिग होम, रानी की सराय के अनौरा में संचालित एक नर्सिंग होम को सीज कर दिया। जांच के दौरान सभी अवैध पाए गए और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन किया जा रहा था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की खबर मिलने पर आसपास और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताले के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment