स्कूल के सामने मंदिर में प्रतिदिन की तरह पूजा करने के लिए गए थे
एक सप्ताह पूर्व ट्रक लेकर पत्नी व बच्चों से मिलने के लिए लौटे थे घर
आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र उदियावां गांव स्थित ठेकमा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाहर खिड़की से बुधवार को ट्रक ड्राइवर गांव निवासी रत्नेश तिवारी का गमछे के सहारे शव लटकता देख लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी तो एसपी सिटी शेलेंद्र लाल संग फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर विधिक कार्रवाई की। उदियावां गांव निवासी रत्नेश तिवारी अपना खुद का ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक सप्ताह पूर्व ट्रक लेकर पत्नी व बच्चों से मिलने के लिए घर आए थे। इन दिनों गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित है, मोबाइल चार्ज करने के लिए घर से कुछ दूर स्थित दुर्गा माता के मंदिर के पास जाया करते थे। प्रतिदिन की तरह सुबह उठकर स्नान करने के बाद दुर्गा माता के मंदिर पूजा-पूठा करने के लिए गए, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे। मंदिर के ठीक सामने ठेकमा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उदियावां में लगभग 10 बजे बच्चे व अध्यापक दो अक्टूबर के उपलक्ष्य में गांधी जयंती मनाने के लिए पहुंचे तो देखा कि रत्नेश तिवारी का स्कूल के बाहरी खिड़की से गमछे के सहारे शव लटक रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी स्वजन को दी तो आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारकर नजदीकी सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई विमल तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment