महराजगंज के कुड़ही पुलिया के समीप बाढ़ के पानी में डूबा
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के कुड़ही पुलिया के समीप बाढ़ के पानी में बुधवार की सुबह गांव मां की दवा लेने एक दिन पहले निकले 15 वर्षीय शिवम यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की । शिवपुर गांव निवासी शिवम यादव कक्षा छह का चतर था। दो भाई व तीन बहनों में चौथे नंबर पर था। शाम को मां शीला देवी की अचानक तबीयत खराब हुई तो वह अपने आप को रोक नहीं सका। मां के लिए बाढ़ के पानी से हाेते हुए कुड़ही ढाला पर दवा लेने के लिए चल दिया। देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो स्वजन अनहोनी की आशंका से खोजबीन किए लेकिन कही पता नहीं चल सका। सुबह जब गांव के लोग कुड़ही पुलिया के तरफ गए तो देखा कि कुछ दूरी पर शिवम का शव उतराया है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment