झारखंड निवासी था मजदूर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने की आशंका
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदाभारी गांव स्थित एक ईट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की शनिवार की सुबह संदिग्धवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई की। झारखण्ड के जबालपुर जिले के जांचडीह थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी निवासी 21 वर्षीय संतराम पुत्र खिकराम निजामाबाद थाने के चंदाभारी गांव में रामसिंह यादव के भट्ठे पर छह माह पूर्व पत्नी और कुछ गांव के लोगों के साथ ईट की पथाई का काम करने के लिए आए थे। भट्ठे से कुछ दुर स्थित झोपड़ी में परिवार के संग रहते थे। सुबह भट्ठे पर ईट की पथाई करने के लिए गए लेकिन वर्षा होने के कारण काम बंद था। उसके कुछ देर बाद घर आए तो अचानक पेट में तेज दर्द हुआ जब तक पत्नी व पड़ोसी उसे अस्पाल ले जाते वह दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने बताया कि बीती रात मृतक का पत्नी से विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment