देवगांव कोतवाली के फ़खरुद्दीनपुर गांव के बाहा में मिला शव
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली के फ़खरुद्दीनपुर गांव के सिवान में भैंस चराने गई गांव निवासी 24 वर्षीय रूबी की अबूझ हाल में बाहा में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई की। फखरुद्दीनपुर गांव निवासी रूबी प्रतिदिन की तरह शाम को भैंस चराने के लिए गांव के सिवान स्थित बाहा के पास गई थी। काफी देर बाद घर नही लौंटी तो परिजनों को अनहाेनी की आशंका हुई तो खोजबीन शुरू कर दिया। रूबी को ढुंढते-ढुंढते बाहा के पास पहुंचे तो देखा कि वह बाहा के किनारे पानी में पड़ी थी। स्थानीय लाेगों की मदद से उसे नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment