आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली तारन में सोमवार को पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार की आधी रात बाद मुख्य आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में अतरडीहा गांव के योगेन्द्र सिह पुत्र अरविन्द सिंह ने मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला द्वारा वादी के भाई को 50,000 रुपये में गाय बेचने हेतु तय किया गया तथा बयाना के तौर पर 5000 रुपये भी लिया गया था। उसी गाय को रमेश दुबे को बेच दिया तथा भाई के पूछने पर कहा कि मैं गाय बेच दिया हूं, जो करना है कर लेना। भाई गाय के बारे में बात करने रमेश दुबे के पास ग्राम मोईनाबाद सीसी रोड पर पहुंचा। वहां विवाद के दौरान रमेश दुबे के लड़के अमित दुबे, सुरेश दुबे, बब्लू दुबे आदि आ गए तथा बातचीत के दौरान वादी व भाई को मारने-पीटने लगे। उन्ही में से किसी ने घर से बंदूक लाकर भाई को गोली मार दी, जबकि बाकी लोगों र्ने इंट-पत्थर चलाया। घायल भाई तेजवीर सिंह को इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार को दी गई। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सुरेश दुबे को ग्राम देवकली तारन से रात लगभग सवा एक बजे, जबकि रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला को ग्राम इब्राहिमपुर से मंगलवार की सुबह 08.35 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य आरोपित सुरेश दुबे ने बताया कि रामाश्रय चौरसिया अपने गाय को तेजवीर सिंह को बेचा था। उसी गाय को पुनः रामाश्रय चौरसिया ने मुझे पचास हजार रुपये में बेच दिया। जब गाय खरीदकर ले जा रहा था तभी रास्ते में मोइनाबाद सीसी रोड पर पठान बस्ती के पास तेजवीर सिंह व उसके भाई योगेन्द्र सिंह आ गए और कहासुनी करने लगे, तो लाइसेंसी बन्दूक घर से लाकर तेजवीर सिंह को गोली मार दी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment