.

आजमगढ़: चौथी पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव को दी गई श्रद्धांजलि


दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर लोगो ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

आजमगढ़: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय दलसिंगार यादव की चौथी पुण्यतिथि नेहरू हाल सभागार में मनाई गई। इस श्रद्धांजलि सभा में दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर लोगो ने स्व0 दल सिंगार यादव के चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव व विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने स्व दलसिंगार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व दलसिंगार यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चाहे वह जिस भी दल की राजनीति किए परंतु समाज के गरीब व आम आदमी से जुड़े रहे। वक्ताओं ने कहा कि दलसिंगार यादव सादगी के प्रतीक थे, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले दलसिंगार यादव एक अच्छे व्यक्ति थे। वह गरीबों व असहायो की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व मंत्री रामादुलार राजभर, विधायक नफीस अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, कांग्रेस नेत्री लालती देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह मुन्ना, प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी, चंद्रपाल यादव, शिव नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगो ने पहुंच स्व दलसिंगार यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत यादव ने किया। स्व. दलसिंगार यादव के पुत्र दिनेश यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। बतादे कि वी पी सिंह सरकार में महराजगंज थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी मंत्री रहे पूर्व विधायक दलसिंगार यादव का 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। दलसिंगार यादव आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment