चोरी गये 01 लाख के कपड़ों के साथ महिला समेत 02 लोग पकड़े गए
बंद पड़ी दुकान में करते रहे चोरी, 02 बाल अपचारी भी अभिरक्षा में लिए गए
आजमगढ़: जिले के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित सरदहा बाजार में कपड़े की दुकान से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण। साथ ही चोरी गये सामान (कीमत लगभग 01 लाख रूपये) के साथ 04 अभियुक्त पकड़े गये जिनमें 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं और चोरी में शामिल 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 18.08.2024 को वादिनी प्रतिमा गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता निवासी मेउड़िया सरदहा बाजार थाना महराजगंज जनपद आजमगढ ने थाना महराजगंज पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में उसकी कपड़े की दुकान में रखे कपड़ा, साड़ी, आदि (कीमत लगभग 01 लाख रूपये) को चुरा लिया गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 बालेन्द्र कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है । मुकदमा उपरोक्तो में विवेचना के दौरान अभियुक्त 1.सुदरसन उर्फ बलिन्दर पुत्र सुखई निवासी गंगापुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 2.रिनू पत्नी स्व0 राजकुमार सा0 महरुपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व 02 बाल अपचारी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया है । जिस पर एसपी हेमराज मीणा ने थाना प्रभारी कप्तानगंज को निर्देशित किया। जिसके क्रम में आज दिनांक- 12.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व0उ0नि0 दलप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.सुदरसन उर्फ बलिन्दर पुत्र सुखई निवासी गंगापुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी को ग्राम रायपुर प्राथमिक विद्यालय के पास सरदहां परशुरामपुर रोड राजेन्द्र सिंह के निर्माणाधिन मकान के सामने सड़क की पटरी के किनारे चोरी के कपड़ों (कीमत लगभग 01 लाख रूपयें) के साथ समय करीब रात्रि 02.30 बजे पकड़ा गया तथा अभियुक्ता रिनू पत्नी स्व0 राजकुमार सा0 महरुपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी को समय 09.50 बजे पकड़ा गया। गिरफ्तारी व बरादगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है तथा 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया की उक्त कपड़े की दुकान कुछ दिनों से बंद थी जिसका लाभ उठा कर अभियुक्तों ने पीछे की दीवार से कुछ ईंट निकाल कर दो बच्चों को भीतर घुसा कर कई बार में चोरी की है।
Blogger Comment
Facebook Comment