.

.
.

आजमगढ़: विद्यार्थियों व ग्रामीणों को रेलवे पुलिस ने किया जागरूक


रेल फाटक खुलने का करें इंतजार, घुसकर न करें इसे पार

139 नंबर पर आरपीएफ और 112 नंबर पर जरूरी सूचना तत्काल दें

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव स्थित विभिन्न कालेज एवं रेलवे लाइन के किनारे बसे ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। आरपीएफ के जवानों ने लोगों को सुरक्षा को लेकर तमाम टिप्स दिए। बताया कि जब गेट बंद होता है तो उसके नीचे से बाइक, साइकिल या पैदल ही इसे कतई पार न करें। यह बड़े हादसे का कारण बन सकता है। आगाह किया
कि ट्रेन पर कतई कोई पत्थर आदि न चलाए। इससे किसी को गंभीर चोट लग सकती है
और जान भी जा सकती है। इससे सबको परेशानी झेलनी पड़ेगी। रेलवे ट्रैक पर यदि
कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो 139 नंबर पर आरपीएफ कंट्रोल को एवं
112 नंबर पर सूचना दें।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के आदेश के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय के निर्देश पर उप निरीक्षक विक्रम के साथ हेड कांस्टेबल सियाराम यादव द्वारा रेलवे लाइन के किनारे बसे गांवों एवं विद्यालयों में एवं गेट पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। समता इंटर कालेज सठियांव, दयानंद सरस्वती
बालिका इंटर कालेज सठियांव के छात्र छात्राओं सहित ग्राम पंचायत सठियांव के यादव पुरा, सठियांव हरिजन बस्ती, एवं ग्राम पंचायत कस्बा सराय, रानीपुर एवं गेट संख्या 20 व 23 पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पंपलेट को वितरित किया। रेलवे लाइन पर लोहे का टुकड़ा, पत्थर
का टुकड़ा, ठोस वस्तु, लकड़ी का टुकड़ा न रखें। इससे रेल दुर्घटना हो सकती है। अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करें, जब गेट बंद होता है तो उसके नीचे से कतई आने-जाने को कोशिश न करें। गाड़ी जाने के बाद गेट खोलने का आदेश
गेटमैन को प्राप्त होता है। इस दौरान गेटमैन से लड़ाई झगड़ा कतई न करें। कारण अब उसके हाथ में कुछ होता ही नहीं। आदेश पाते ही वह गेट खोल देता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment