बिल्डर द्वारा वर्षों पहले की गई निर्माण की खुदाई से उत्पन्न समस्या ने लिया विकराल रूप
सभासद ने डीएम को ज्ञापन सौंप समस्या का समाधान करने की किया मांग
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 01मुहल्ला नरौली में स्थानीय निवासियों के लिए संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते मोहल्लेवासियों के चेहरे पर चिन्ता साफ नजर आ रही है। मिशन अस्पताल रोड पर गैलेक्सी हड्डी अस्पताल के सामने, रूपाली कंस्ट्रक्शन के द्वारा वर्षों पहले की गई बिल्डिंग निर्माण को खुदाई से उत्पन्न समस्या विकराल रूप ले रही है। इस निर्माण स्थल पर एक बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया, जिससे नगर पालिका के नाले को क्षति पहुंची। इसके कारण नगर पालिका के नाले का सारा गंदा और दूषित पानी इसी गड्ढे में जमा हो रहा है। साथ ही बारिश का पानी भी कई महीनों से इस गड्ढे में भरता आ रहा है, जिससे चारों ओर बदबू और गंदगी फैल चुकी है। इस दूषित पानी के जमाव से क्षेत्र में बुखार, डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। स्थानीय निवासी लगातार बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव बनता जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि हर दिन मुहल्ले में नए मरीज सामने आ रहे हैं। नरौली के सभासद संतोष चौहान ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द गड्ढे को भरने, नाले की मरम्मत करने और विवेक गुप्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए ताकि संचारी रोगों के खतरे से लोगों को निजात मिल सके।
Blogger Comment
Facebook Comment