.

आजमगढ़: पैसों के लेन देन के विवाद में पशु व्यापारी की गोली मर कर हत्या


एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, आरोपितों की तलाश में 05 पुलिस टीमें लगाई

आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में देवकली तारन में पैसा देने के लिए बुला कर एक पशु व्यापारी की गोली की मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत सीओ के साथ फोर्स पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। एसपी ने बताया कि मृतक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतर डीहा निवासी 35 वर्षीय तेज सिंह थे जिनको देवकली तारन में गोली मारी गई। घायल अवस्था में उन्हें मऊ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के अनुसार तेज सिंह गाय व भैंस के क्रय विक्रय का व्यापार करते थे। इसी सिलसिले में देवकली तारन निवासी सुरेश व रमेश जो की मवेशियों का कारोबार करते हैं, उनसे लेनदेन का विवाद हुआ था। करीब ढाई लाख रुपये तेज सिंह का बाकी था। जिसको दूसरा पक्ष नहीं दे रहा था। यहां तक की बैंक चेक भी दिया गया था। लेकिन जब चेक बैंक में लगाने की बारी आए तो उनको रोक दिया गया कि अभी बैंक में चेक ना डालें। किसी न किसी प्रकार से बहाने बाजी की जा रही थी। तेज सिंह लगातार तगादा कर रहे थे इसी क्रम में आज एक बार फिर उनको देवकली तारन पैसा देने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उनको गोली मार दी गई। वहीं मौके पर जांच पड़ताल कर एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि थाना हत्या के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना से कुछ व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया है, इनकी गिरफ्तारी हेतु 05 पुुलिस टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment