.

आजमगढ़: सर्वोदय अस्पताल में होम्योपैथिक क्लीनिक का हुआ शुभारंभ



अब अस्पताल में जटिल रोगों की समुचित एवं सुलभ होम्यो चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध होगी - डा० भक्तवत्सल

आजमगढ़: जिले की प्रतिष्ठित संस्था सर्वोदय कालेज ऑफ ग्रुप द्वारा सर्वोदय अस्पताल में एक होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। क्लीनिक का उदघाटन सदस्य गवर्निंग बॉडी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ होम्योपैथी डॉक्टर भक्तवत्सल , संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव एवं एस एम ओ डॉक्टर हरिमोहन सिंह के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। होम्योपैथिक क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर सिद्धांत चित्रांश 10 बजे से 2:00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे । इस अवसर पर डॉक्टर भक्तवत्सल ने कहा कि इस अस्पताल के द्वारा लोगों को समुचित एवं सुलभ चिकित्सा सेवा जन समुदाय को उपलब्ध की जाएगी और होम्योपैथी के द्वारा जटिल से जटिल पुरानी से पुरानी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर हमाई अध्यक्ष डॉ. देवेश दूबे, संयोजक डॉ. सी.जी मौर्य ,केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएसन संगठन के मंत्री नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. नवीन दुबे , डॉ.बी पांडेय, डॉ. एस सी सैनी, डॉ. राजीव पाण्डेय , डॉ. अभिषेक राय, डॉ. ज्योति खंडेलवाल, डॉ राजीव आनंद , डॉ प्रभात यादव , डॉ तपस विश्वास एवं अन्य चिकित्सक गण एवं जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment