.

आजमगढ़: शहर व गांव में उत्साह से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस



युवाओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में बुलंद नारे लगाए

आजमगढ़: हजरत मोहम्मद साहब की याद में सोमवार को शहर व निजामाबाद में ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस निकाला गया। जुलूस के आगे बच्चे हाथों में तख्तियां पर लिखी इबादतें, झंडे लेकर चल रहे थे। युवक मोहम्मद साहब की शान में अपनी आवाज बुलंद कर नारे लगा रहे थे। शहर में मरकजी सीरत कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष परवेज बाबा के नेतृत्व में निस्वां इंटर कालेज से जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनों ने निकाला। नारे तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी। जुलूस शिब्ली कालेज होते हुए पहाड़पुर पहुंचा, जहां अंजुमन गुलशन-ए-रसूल के द्वारा अंजुमनों को इनाम देकर स्वागत किया गया। पुरानी कोतवाली चौक से सब्जी मंडी होते कटरा और कर्बला से बदरका होते पांडेय बाजार से जामा मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। इस अवसर रियाजुल हसन,नजम शमीम आदि ने खिदमत की। वहीं निजामाबाद नगर पंचायत में मदरसा कंजुल ईमान व मुकुंदपुर स्थित ईशातुल इस्लाम मदरसा मुकुंदपुर से मौलाना अब्दुल रज्जाक मिस्बाही के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकला। मौलाना जिशान, मौलाना मोहम्मद रज्जाक मिस्बाही, नदीम, अबुसाद मिस्बाही, सरफराज, यूनुस, असरफ, अनवर आदि उपस्थिति थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment