.

.
.

आजमगढ़: नए डीएम ने आजमगढ़ महोत्सव -2024 के कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण



कृषि मंत्री शाही होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन

आजमगढ़: साहित्य संस्कृति और सभ्यता को साथ लेकर विकास की ओर अग्रसर जनपद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 18 सितंबर से सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक में पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव- 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसकी तैयारी लगभग पूूरी हो चुकी है। नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महोत्सव स्थल व हरिऔध कला केंद्र के तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी को महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने कार्यक्रमों व उनकी तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पारंपरिक तौर पर मनाए जाने वाले आजमगढ़ महोत्सव के विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया गया। जहां ज्यादा तो तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शेष तैयारी महोत्सव से पूर्व पूरी हो जाएगी। उन्होंने सभी जनपदवासियों को बधाई दी है और सबको महोत्सव से जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। सीडीअो परीक्षित खटाना, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment