.

.
.

आजमगढ़: माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस ऑफिस पर किया प्रदर्शन


प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का राजकीयकरण करें - शैलेश राय

आजमगढ़ : 04 सितम्बर, 2024 उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर बाद 2 बजे से सांय 5 बजे तक प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर धरना एवं प्रर्दशन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बालकेश दूबे तथा संचालन जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित 26 सुत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से दिया गया है। उन्होनें 26 सुत्रीय मांगों का विस्तार से व्याख्या किया। श्री राय ने कहा कि सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाय, जिससे कि उन्हें भी राजकीय विद्यालयों की तरह पदोन्नति आदि की सुविधा मिल सके। श्री राय ने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए हुबहू पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय, जिससे कि एन०पी०एस० घोटाले के खतरे से बचा जा सके। श्री राय ने अपने सारगर्भित भाषण में उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग के विभिन्न नियमावलियों पर भी प्रकाश डाला। श्री राय ने यह भी कहा कि ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा दी जाय तथा 2014 से नियुक्त शिक्षकों की सामुहिक बीमा कटौती को शुरू कराया जाय।
जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे एवं जिलामंत्री साकेत चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जी०पी०एफ० खातों का रख-रखाव, अग्रिम निकासी तथा अन्तिम भुगतान की व्यवस्था आन लाईन माध्यम से किया जाय। जब तक पुरानी जी०पी०एफ० प्रणाली लागू नहीं होती है तब तक 20 मार्च 2017 के शासनादेश के क्रम में शिक्षकों के लिए एन०पी०एस० खाते से अग्रिम निकासी की व्यवस्था की जाय।
कार्यक्रम में जिन प्रमुख लोगों ने भाग लिया था उनमें शैलेश राय, बालकेश दूबे, साकेत चतुर्वेदी, नागेन्द्र कुमार, भूपेश सिंह, शेषनाथ मिश्र, सुनील राय, बलवन्त सिंह, बलवन्त श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, रविशंकर लाल, दुर्गेश राय, अभिमन्यू सिंह, सोनू कुमार, ओमप्रकाश सिंह, अरूण कुमार गौतम, योगेन्द्र यादव, रूद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment