महिलाओं में हुई मारपीट में बहु को छुड़ाने गई वृद्धा की गला दबाने से मौत का आरोप
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी कस्बा की राजभर बस्ती में करनपुर जहानागंज की आधा दर्जन महिलाओं ने घर में घुसकर बहु को पीटने के आरोप में मौके पर बहु को छुड़ाने गई सास की गला दबाने से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतका की बहू ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में लगभग 3:00 बजे सगड़ी कस्बा के राजभर बस्ती में करनपुर निवासी आधा दर्जन महिलाओं ने रजिया राजभर पत्नी शुकरूत राजभर उम्र 70 साल के घर में घुसकर बहू निशा को गाली गलौज देते हुए कहा कि उसके अवैध संबंध है और उसे मारने पीटने लगी। आरोप है कि इस दौरान सास रजिया राजभर बहू को छुड़ाने गई इसके बाद महिलाओं ने सास को घेर कर गला दबा दिया जिससे सास की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर जीयनपुर कोतवाली के एस आई अनिल सिंह ने मौके पर पहुंचकर करनपुर की आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मृतका रजिया राजभर को दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं । घटना के बाद घर पर ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल रहा वहीं देर शाम को बहू निशा ने जीयनपुर कोतवाली तहरीर दे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment