जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के सामने बीती रात हुआ हादसा
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हरखोरी गांव के सामने खड़ी ट्रक में बाइक घुस गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 08 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हरखोरी गांव के सामने सड़क पर सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए खड़ी ट्रक में बाइक घुस गई, जिससे मौके पर ही सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान उसके पास के आधार कार्ड से की गई। हीरालाल गुप्ता पुत्र झींगुरी गुप्ता उम्र 60 साल निवासी पलटु सराय गंभीरपुर अपने रिश्तेदार के यहां दोहरीघाट जा रहा था। जीयनपुर एसआई रविंद्र यादव ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सामने मुख्य मार्ग पर नियमित रूप से सड़क किनारे ट्रक खड़ी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment