एक दुकान से 80 हजार ₹ की टप्पेबाजी कर फरार है,एसपी ने घोषित किया इनाम
आजमगढ़ : जिले के बिलरियागंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी भोपाल निवासी गुलाम अब्बास पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी हेमराज मीणा ने यह इनाम जारी किया है। इस मामले की शिकायत 10 अप्रैल 2023 को पीड़ित दिनेश जायसवाल ने की थी। शिकायत के अनुसार, उनके नाबालिग बेटे आर्यन जायसवाल के साथ दुकान पर टप्पेबाजी की घटना घटी थी। दिनेश की हार्डवेयर की दुकान पर उनका बेटा अकेला बैठा था, जब दो व्यक्ति सामान खरीदने के बहाने आए और उसे बहला-फुसलाकर काउंटर में रखे करीब 75-80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें दो आरोपियों की पहचान हुई। अभियुक्त रवि परिहार और गुलाम अब्बास उर्फ इरानी के नाम सामने आए। रवि परिहार को 25 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि गुलाम अब्बास अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एसपी हेमराज मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Blogger Comment
Facebook Comment