.

.
.

आजमगढ़: कार से कुचल कर घायल रहे व्यक्ति की मौत पर लोगों ने किया हंगामा


आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर घेर किया हंगामा,पुलिस ने मामला संभाला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा,मौके पर शांति है - एसपी

आजमगढ़: अतरौलिया बाजार में छह सितंबर की रात कार से कुचलने से गंभीर रूप से घायल तेरस सोनकर की मंगलवार शाम करीब सात बजे शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस पर आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने आरोपी का घर घेर लिया और उसका एनकाउंटर करने व मकान गिराने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने दो बाइक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत बुझा दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को वहां से हटा दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर चार थानों की पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए।
अतरौलिया बाजार निवासी तेरस सोनकर (55) और प्रकाश चौरसिया (45) छह सितंबर की रात पश्चिम पोखरे से अपने घर आ रहे थे। अतरौलिया बाजार निवासी दाऊद से तेरस सोनकर की पुरानी रंजिश है। दोनों के मकान आमने-सामने हैं। आरोप है कि दाऊद ने अपनी कार से टक्कर मारकर दोनों को गिरा दिया था। इसके बाद कार से दोनों को रौंद दिया था। वारदात के बाद वह कार सहित वहां से भाग गया था।
इस हमले में तेरस और प्रकाश घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल तेरस का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के दो दिन बाद दाऊद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि अब मौके पर शांति है और एहतियातन फोर्स भी लगाई गई है। मृतक के परिजनों को समझा कर पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करवाने को क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को कहा गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment