अतरौलिया थाना पुलिस और एसओजी ने सचिन पाण्डेय को गिरफ्तार किया,दर्ज हैं 20 मुकदमें
आजमगढ़: एसपी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, जाली/नकली नोट की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, एसओजी मय टीम व उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह कस्बा अतरौलिया में मौजूद थे। सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के नीचे अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष मौजूद है जिसके पास कुल 2,00,000 रुपये जाली/ नकली भारतीय मुद्रा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर अभियुक्त सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष को रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास से 2,00,000 रुपये की जाली/ नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी पर 20 मुकदमें दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment