.

.
.

आजमगढ़: आपस में विवाद के बाद पति-पत्नी की जहर खाने से मौत



कप्तानगंज थाना के मोलनापुर की घटना,जुआ खेलने को लेकर विवाद की बात आई सामने

दोनों के परिजन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना के मोलनापुर में जुआ खेलने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ घंटे बाद दोनों की मौत हो गई। हालांकि मायका पक्ष का आरोप है कि पति ने अपने से जहर खाया था। जिससे उसकी मौत हो गई और नाराज ससुराल वालों ने मृतक की पत्नी को जबरन जहर दे दिया। हालांकि पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी है। दोनों की मौत आजमगढ़ शहर में एक अस्पताल में होनी बताई गई। हालांकि इस पर सवाल खड़ा हुआ कि पत्नी की मौत यहां नहीं हुई। वहीं पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। गुरुवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक 30 वर्षीय संजय ठठेरा पुत्र दीनदयाल निवासी मोलनापुर कप्तानगंज है। जबकि मृतका संजय की पत्नी झुनझुन है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के मायका पक्ष से गोरखपुर से भी कई लोग पहुंचे थे। मायका पक्ष ने झुनझुन की मौत पर सवाल खड़ा किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को चुनौती भी दी। जिससे तनावपूर्ण माहौल था। संजय के पिता ने दो दिन पूर्व रात में जुआ खेलने को लेकर विवाद होने की बात कही। पत्नी के बुलाने पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी पुलिस ने दो डंडा भी पति को मारा था। उसने अगले दिन जहर खा लिया। संजय के पिता ने बताया कि जहर खाने से पहले मायका से मृतक का साला भी आया था और थाना जाने की धमकी दे रहा था। वही महिला के मायके वालों कहना है कि जब पति की मौत हुई तब गोरखपुर में मृतक के ससुराल जानकारी दी गई। तब तक पत्नी के साथ जहर देने जैसी बात नहीं थी। अचानक से आधे घंटे में जहर से मौत की बात कह दी गई जब परिजन रास्ते में थे। मोलनापुर और अस्पताल में भी मायका पक्ष से मारपीट की पूरी तैयारी की गई थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment