.

.
.

आजमगढ़: दुष्कर्म के बाद युवती की गला कस कर की गई थी हत्या


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, दूसरे दिन भी गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के अमिगिलिया गांव के बाजरे के खेत में मिले युवती के शव का सोमवार की देर शाम हुए पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई की युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी दुपट्टे से गलाकर हत्या की गई।  हालाकि इस मामले में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
अहरौला थाना क्षेत्र के अमिगिलिया गांव में सोमवार की सुबह बाजरे के खेत में गांव निवासिनी युवती का गले में दुपट्टा लपेटा शव मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी हेमराज मीणा के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी, डाग स्क्वायड, फारेंसिक टीम और एसओजी टीम भी पहुंची । वहां पुलिस ने सभी घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच किया जबकि एएसपी ग्रामीण पूरे दिन थाने पर कैंप किए थे लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे थे। घटना के बाद जहां मृतका के घर सन्नाटा पसरा है तो वही पुलिस का आना जाना देख ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए है। मौके पर ही एसपी ने एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर मामले का राजफाश करने की बात कही थी। लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। वही सूत्रों के नौसर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment