स्थानीय मनबढ़ का एक श्रद्धालु से हुआ था विवाद,चपेट में आया दूसरा शख्स
आजमगढ : फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्वासा धाम में सोमवार को विवाद के बाद मनबढ़ाे ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मेले में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फूलपुर टेहुआ गांव निवासी जयहिंद (16) ने बताया कि सोमवार को दुर्वासा धाम पर लगे मेले में गया था । हालाकि आखिरी सोमवार होने के कारण धाम पर श्रद्वालुओं के साथ-साथ दुकानदारो की काफी भीड़ थी। मेले में किसी श्रद्वालु से वहां के किसी स्थानीय युवक से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसके बाद युवक गांव के कुछ लोगों को लेकर मेले में उसे खोजने लगा। अचानक उस युवक का सामना विपक्षी से हो गया उस दौरान वहां भीड़ थी तो जयहिंद भी खड़ा हो गया। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने श्रद्वालु पर चाकू से हमला किया तो उस व्यक्ति ने जयहिंद को आगे कर दिया। इस पर मनबढ़ ने सोचा कि वह भी उनके साथ है और नाराज हो कर चाकू मार कर मौके से फरार हो गया। युवक को खून से लतपथ देख वहां भगदड़ की स्थिति हो गई थी। जिला अस्पताल डा.सतीष कन्नौजिया ने बताया कि आंत के पास गंभीर चोट है जिससे सुधर में वक्त लगेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment