.

.
.

आजमगढ़: सेंट जेवियर स्कूल सम्मोपुर में आयोजित हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता


भाई बहन के प्रेम का अनूठा पर्व है रक्षाबंधन - प्रशांत चंद्रा

येलो हाउस प्रथम,रेड हाउस द्वितीय एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा

आजमगढ़ : शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ के प्रांगण में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि प्रो. जूली शुक्ला (श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़), विशिष्ट अतिथि डॉ• सन्तोष साज( साज फाउंडेशन निदेशिका), विद्यालय प्रबंधन निदेशक प्रशांत चंद्रा, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव, समन्वयिका अंशिका सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हाउस के आधार पर कराया गया। जिसमें येलो हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि "रक्षाबंधन पर्व सनातन संस्कृति और परम्परा के जुड़ाव का त्याेहार है। यह भाई बहनों का अनूठा पर्व है। इस परम्परागत त्योहार में भाई बहनों के लिए त्याग और समर्पण का भाव दिखता है"।
इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा ने कहा कि" यह पर्व भाई और बहन के अमर प्रेम का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने बड़ी खूबसूरती के साथ अध्यापकों की मौजूदगी में राखियां तैयार किया है। हमारा देश ही एकमात्र ऐसा देश है जहां रिश्तों के लिए अलग अलग पर्व है। यह त्योहार सदियों से मनाया जाता रहा है जो हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसका उल्लेख हमारे भविष्य पुराण, स्कंद पुराण, पद्मपुराण आदि में विस्तार से है। हम सभी धर्म, संस्कृति और परम्परा के वाहक हैं। अतः हम सब को उल्लास पूर्वक इसे मनाना चाहिए।"
इस प्रतियोगिता में समस्त बच्चों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने हाथों से तरह–तरह की आकर्षक राखियों का निर्माण किया। बच्चों ने राखी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही अद्भुत तथा सुंदर राखियाँ बनाई। इस प्रतियोगिता में राखी बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागी बच्चों के बीच काफी उत्साह एवं जोश देखने योग्य था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment